Saturday, 19 March 2016
अमरीका में फौजियों के लियी फौलादी आदमी जैसी पोशाक बनाने की योजना – U.S. plans to build up as iron man uniform for there soldiers in Hindi
अमरीकी सेनाधिकारी अपनी सेना की कुलीन इकाइयों के लिये कॉमिक बुक के सुपरहीरो आयरन मैन यानी फौलादी आदमी के सूट जैसी सुरक्षित पोशाक बनाना चाहते हैं- यह खबर अमरीकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स से प्राप्त हुई है|
युद्ध के दौरान यह नयी पोशाक सैनिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनकी गति और ताकत को बढाने में भी मददगार होगी| सैनिकों का इस प्रकार का तथाकथित बहिःकंकाल विशेष प्रकार के स्क्रीनों से लैस होगा, जिनकी सहायता से युद्ध मैदान की स्थिति का आंकलन किया जा सकेगा और उसमें ऐसे सेंसर भी होंगे, जो सैनिक के स्वास्थय पर निगरानी रखने में मददगार होंगे| शोधकर्ताओं को आशा है कि एक साल के दौरान ऐसा सूट बन जाएगा.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment