Saturday, 19 March 2016
1 रुपए की मारफीन बचा सकती है कैंसर के दर्द से – Rs 1 Morphine can save from cancer pain in Hindi
वक्त के साथ कैंसर के ट्रीटमेंट में सुधार तो हुआ है लेकिन आज भी 70 पर्सेंट लोग इसकी चपेट में आने के बाद मौत के शिकार हो जाते हैं। डॉक्टरों के पास सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब कैंसर अंतिम स्टेज में पहुंच जाता है, जहां डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट के नाम पर कुछ नहीं होता है। लेकिन, कैंसर की वजह से पेशंट को होने वाले जानलेवा दर्द और उसकी पीड़ा से डॉक्टर भी कांप जाते हैं, हालात यहां तक होते हैं कि परिजन ऐसी स्थिति में अपने ही मरीज की मौत चाहने लगते हैं।
आखिरी स्टेज वाले इन्हीं पेशंट की बची जिंदगी को दर्द से निजात दिलाने के लिए एम्स में पैलेटिव केयर शुरू किया गया है, जो न केवल इस जानलेवा दर्द से राहत दिलाता है बल्कि उन्हें बचे काम करने का भी पूरा मौका देता है। आज कई मरीजों को इसका फायदा मिल रहा है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment