Tuesday, 22 March 2016
एक पैसे प्रति सेकेंड में कीजिए आईएसडी कॉल – ISD call on 1 Paisa per second in Hindi
अभी तक आप के पास एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल या नेशनल कॉल कर सकने की सुविधा थी।
लेकिन अब एक पैसे प्रति सेकेंड की दर पर इंटरनेशनल कॉल भी की जा सकती है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप निंबज ने स्पेक्ट्रानेट के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है।
इस तरह भारत की पहली कानूनी रूप से वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) सर्विस में निंबज से विदेश में किसी भी तरह के फोन नंबर पर कॉल की जा सकेगी।
निंबज के सीईओ विकास सक्सेना ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले किसी व्यक्ति को फिलहाल लैंडलाइन से कॉल करने का रेट 6.4 रुपए, कनाडा 10 और ब्रिटेन 14 रुपए प्रति मिनट है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment