Saturday, 19 March 2016
कुडंकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र – Kudnkulm Nuclear Power Plant in Hindi
कुडंकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत एक विवादित प्रकल्प है। कुडंकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत के तमिलनाडु प्रदेश के कूटंकुलम में स्थित है। इसका निर्माण सन् २००२ के आरम्भ हुआ और १३ जुलाई २०१३ को यह क्रान्तिक (क्रिटिकल) चालू हुआ। २२ अक्टूबर २०१३ को पहली बार यह विद्युत ग्रिड को विद्युत आपूर्ति करना आरम्भ किया। इस संयंत्र की दो इकाइयों की मूल लागत १३१७१ करोड़ थी जो बढ़कर १७२७० हो गयी।
परमाणु ऊर्जा नियामक प्राधिकरण (एईआरबी) ने अगस्त में रिएक्टर में ऊर्जा का स्तर 50 प्रतिशत बढाने और रिएक्टर को पावरग्रिड से जोडने की स्वीकृति दी थी। लेकिन कुछ तकनीकी समस्या केकारण तय कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त के अंत में इसे पावर ग्रिड से नहीं जोडा जा सका
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment