Saturday, 19 March 2016
दिलचस्प पशु तथ्य – Interesting Animal Facts in Hindi
दिलचस्प पशु तथ्य
अजीब और दिलचस्प है लेकिन सच पशु तथ्य है
1- चींटियों सुबह सवेरे उठते ही कम करना शुरू कर देती है.
2- डॉल्फ़िन एक आंख खोल कर सो जाती है.
3- उल्लू ही केवल वो पक्षी हैं जो नीला रंग देख सकते हैं.
4- जेलीफ़िश 95 प्रतिशत पानी है !
5- हाथी केवल स्तनपायी है जो कूद नहीं सकता .
6- पेंगुइन वो मक्खी पक्षी है जो तैर सकता है , लेकिन ऊड नहीं सकता.
7- एक जिराफ अपनी 21 इंच की जीभ के साथ अपने कान साफ कर सकते हैं !
8- चमगादड़ गुफा से बाहर निकलते समय हमेशा बाईं वोर से जाता है.
9- . एक चिड़ियों एक पैसे से भी कम वजन का होता है !
10- काट एक तिलचट्टा सिर के साथ कई हफ्तों से रह सकते हैं !
11- कुत्तों और बिल्लियों,मनुष्यों की तरह, बाएं हाथ और दाहने हट के होते हैं
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment