Saturday, 19 March 2016
हवाई जहाज में पालन करने वाले नियम – Instruction on Airoplan in Hindi
हवाई जहाज में चढ़ते ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करने के निर्देश मिलते हैं नियमानुसार फ्लाइट के दौरान मोबाइल फोन को चालू रखने की अभी भी छूट नहीं है, लेकिन एयरप्लेन मोड पर रख कर यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और ईरीडर जैसे उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं. दुर्घटना या किसी तरह की बाधा की आशंका के कारण दस हजार फीट से नीचे की उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक होती है।
इंटरनेट कनेक्शन वाले गैजेट्स और मोबाइल नेटवर्क्स में रेडियो वेव्स का इस्तेमाल होता है। इससे विमान में लगे सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के सिग्नल में परेशानी आ सकती है। विमान के कॉकपिट उपकरणों के संचालन में सिग्नल और सेंसर्स की अहम भूमिका होती है। उड़ान के दौरान नेविगेशन, संतुलन के अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क बनाए रखने में भी इनका इस्तेमाल होता है।
मोबाइल के अलावा, आईपॉड, लैपटॉप, डीवीडी, हस्तचालित गेमिंग कंसोल्स जैसे गैजेट्स में भी रेडियो वेव्स का उपयोग होता है।
इनकी फ्रीक्वेंसी में आपसी टकराव होने पर सिग्नल्स और रीडिंग्स में गड़बड़ी हो सकती है। यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से फ्लाइट रिकॉर्डर, कम्पास जैसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम काम करना बंद कर सकते हैं।
एयरप्लेन मोड
मोबाइल में एयरप्लेन मोड की सुविधा होती है। अगर आप अपने मोबाइल फोन एयर यात्रा के दौरान बंद करना नहीं चाहते हैं तो इसको एयरप्लेन मोड पर भी लगा सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment