Saturday, 19 March 2016
स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम रक्त बनाया – Scottish scientists created artificial blood in Hindi
स्कॉटलैंड की एडनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को स्कंध कोशिकाओं (स्टेम सेल) और अस्थि-मज्जा(bone marrow) से कृत्रिम रक्त बनाने में सफ़लता मिल गई है। इस कृत्रिम रक्त की बदौलत मानव रक्त की कमी की समस्या का समाधान करने और हज़ारों लोगों का जीवन बचाना संभव होगा।
आने वाले कुछ महीनो में विशेषज्ञ इसके क्लिनिक-प्रयोग करके देखेंगे। स्टेम सेल से तैयार किया गया मानवनिर्मित यह कृत्रिम रक्त संक्रमण मुक्त होगा और इसे किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकेगा चाहे उसका ब्लड-ग्रुप कोई भी हो।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment